भिंड. दिल्ली में जमातियों की वजह से फैले कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर की 17 मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों को चिह्नित किया है। यहां जमातियों के संपर्क को खंगालने के लिए शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा विदेश से लौटे यात्रियों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। एक मार्च के बाद भिंड जिले में विदेश यात्रा से 36 यात्री लौटकर आए हैं, जिनमें से 35 को तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिह्नित कर लिया है। लेकिन एक की अभी तलाश जारी है। इसके अलावा चिह्नित विदेश यात्रियों में से 6 के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं इस संबंध में डॉक्टर्स का कहना है कि जिन विदेश यात्रियों को किसी तरह कोई लक्षण दिखाई न देने पर उनके सैंपल नहीं लिए गए। हालांकि उन्हें होम क्वारंटाइन जरूर किया गया है।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली सहित अलग अलग शहरों में जमातियों की वजह से बिगड़े हालातों को देखते हुए अब प्रशासन ने शहर की मुस्लिम बस्तियों में शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने डीएचओ-2 डॉ. देवेश शर्मा को जिम्मेदारी दी है।
इन बस्तियां में होगी सौ फीसदी स्क्रीनिंग: शहर के सुभाष नगर एवं गुलाब बाग गढिया, हाजी नगर, बीटीआई क्षेत्र, खिड़किया मोहल्ला, नयापुरा, जामा मस्जिद, सरोज नगर, खटीक खाना, बाजू मोहल्ला, इमाम बाड़ा, गड्ढा मोहल्ला, जेल के सामने, माधव गंज हॉट, गौरी किनारा, मुखर्जी कॉलोनी, राधा कॉलोनी, विक्रमपुरा को चिह्नित किया गया है।
जज्बाः खुद को खतरे में डाल कर्मचारी ढूंढ रहे संक्रमित
इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग सामने आए हैं तो खुद को खतरे में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों को तलाशन में दिनरात जुटे हुए हैं। जी हां शहर में 30 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के लोग स्वास्थ्य विभाग के सरकारी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संक्रमितों को ढूंढ रहे हैं। वे जिलों के अलग अलग नाकों पर बिना किसी स्वार्थ के बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इनमें डॉ नामदेव शर्मा, कीर्ति शर्मा, विमला नरवरिया, शिशुपाल शाक्य, डॉ साकार तिवारी, प्रीति रजक, राखी, आलोक राजोरिया, डॉ बृजभान सिंह, अनुराधा राजपूत, कंचन कुशवाह, हिमांशु शाक्य, डॉ जितेंद्र सिंह, उमेश शाक्य, प्रदीप सिंह, जितेंद्र शाक्य, डॉ. शैलेंद्र कुशवाह, जय ओझा, दिव्य प्रकाश राजपूत, आलोक शर्मा, डॉ. करतार कुशवाह, डॉ रियाज खान, पूनमलता शर्मा, सुनीता भदौरिया, गोपी शाक्य, डॉ वरुण शर्मा, रीता कुशवाह, पूनम वर्मा आदि शामिल हैं।
जागरूकता: ड्यूटी से आकर दरवाजे पर ही नहाने के बाद घर में प्रवेश कर रहे कर्मचारी
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में दिन रात लगे जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और नपा के अधिकारी कर्मचारी जी-जान से ड्यूटी पर लगे हैं। कई अधिकारी कर्मचारी जब से लॉक डाउन हुआ है तब से उन्होंने परिवार को वक्त नहीं दिया है। इसके अलावा जो कर्मचारी घर भी जा रहे हैं तो इस संक्रमण को परिवार से बचाने के लिए वे दरवाजे पर ही बैठकर खाना खा रहे हैं या फिर दरवाजे पर ही नहाने के बाद घर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। हाऊसिंग कॉलोनी निवासी प्रदीप ऋषीश्वर जो कि वर्तमान में भू- अभिलेख कार्यालय में पदस्थ हैं। वे ड्यूटी से आने के बाद दरवाजे पर ही नहाने और अपने कपड़े धोने के बाद अंदर जाते हैं।
बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस में खड़े दिखे लोग, पुलिस ने रखी नजर
केंद्र सरकार द्वारा बैंक खाते में डाली गई धनराशि को निकालने के लिए बड़ी संख्या में शहर की विभिन्न बैंकों पर उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाए रखा। बताना होगा कि मंगलवार को पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया था। बैंक कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के हाथ सेनेटाइज कराए गए। गौरतलब है, कि बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, सेन्ट्रल बैंक पर उपभोक्ता शासन द्वारा खातों में डाली गई धनराशि को निकालने के लिए पहुंचे। लेकिन बैंकों के बाहर मौजूद पुलिस को देखकर लोग लाइन बनाकर सोशल डिस्टेंस में खड़े हो गए। यहां बता दें मंगलवार को कलेक्टर छोटे सिंह ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए थे कि बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराए जाएं। इसके बाद यह परिवर्तन दिखाई दिया।